logo

शहडोल जिले के व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने प्रधानमंत्री जी से पत्र के द्वारा की अपने *मन की बात* शहडोल// नवीन व्यावसायि


शहडोल जिले के व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने प्रधानमंत्री जी से पत्र के द्वारा की अपने *मन की बात*

शहडोल// नवीन व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक महासंघ म. प्र. की शहडोल इकाई के द्वारा आज भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं एवम उज्ज्वल भारत के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित की।
पत्र की शुरूवात श्रीमत भागवत गीता के श्लोक *योग: कर्मसु कौशलम* (२/५०) से की गई।
व्यवसायिक प्रशिक्षकों की मन की बात में व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विगत 8 वर्षों से चल रही कौशल विकास योजना ,Skill India कि सफलता के बिंदु रखें।
भारत के विद्यालयों में क्रियान्वित कौशल विकास योजना से विद्यार्थी शाला में ही अलग अलग ट्रेड में निखर कर बाहर आ रहे है जिससे बेरोजगारी दूर हो रही है एवं कक्षा 12वीं के बाद विद्यार्थी जो स्वरोजगार के लिए प्रेरित हो रहें है।जिससे उनका दिव्य स्वप्न साकार होता दिखाई दे रहा है ।साथ ही मन की बात में व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने अपनी सेवा संबंधी बातें भी रखी जैसे मातृत्व अवकाश, जॉब सिक्युरिटी,सम्मानजनक वेतन (जो पिछले 8वर्षो से यथावत है) ,बीमा योजना एवम केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में आयोग गठन की मांग भी रखी।
आचार्य चाणक्य ने कहा है प्रलय और निर्माण शिक्षक की गोद में खेलते है।नवीन व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक महासंघ अपनी मांगों को अनुशासित तरीके से शासन के सामने उठाता रहा है एवम आगे भी तत्पर रहेगा।

1
985 views